तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खंभे में टकराने से जलकर हुई राख—-
हादसे में चालक की हुई मौके पर मौत और तीन युवक गंभीर रूप से हैं घायल।
स्कार्पियो सवार सभी नशे में थे धुत!रफ्तार अधिक होने से हुआ दर्दनाक हादसा।
विश्वनाथगंज से भुपियामऊ की ओर जा रही थी स्कॉर्पियो।
स्कॉर्पियो में जैसे ही आग पकड़ा तभी शोर-शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को निकाला बाहर।
डिवाइडर से टकराते हुए ट्रांसफार्मर लगे खंभे में टकराई स्कॉर्पियो और धू-धू जलकर हो गई राख।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जल रही स्कार्पियो को बुझाया।
मौके पर पहुंचे शनिदेव चौकी इंचार्ज उमाशंकर सिंह अपने हमराहियों के साथ ने घायलों को भेजा जिला अस्पताल।
हादसे में चालक विनोद पटेल(32) निवासी भरतपुर सरायमुरारसिंह की मौके पर हुई मौत।
वहीं घायल विशाल पटेल(32) व आशीष पटेल(28) और संदीप पटेल(26) निवासी संसारपुर कोट का पुरवा जिला अस्पताल के लिए भेजे गए।
देल्हूपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग रंगौली अपना ढाबा के समीप देर रात्रि का है मामला।।
Pratapgarh- तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खंभे में टकराने से जलकर हुई राख—-
Facebook Comments