बेमौसम बारिश से बड़ी किसने की मुश्किलें ईंट उद्योग पर भी  हो सकता भारी नुकसान वहीं भी मौसम बरसात से गर्मी से गर्मी से मिलेगी राहत प्रतापगढ़ जनपद में गुरुवार सुबह मौसम में बदलाव चमक धमक के साथ बादल गरजे देख किसान चिंतित दिखे तैयार फसल को लेकर किसान दिख रहे परेशान

यूपी में मौसम को लेकर सरकार अलर्ट है बुधवार शाम से ही मौसम में बदलाव यूपी के कई जिलों में बारिश की भी संभावना है सीतापुर कानपुर में बारिश हो रही है वहीं उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी किसानों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा बारिश ओलावृष्टि आंधी तूफान वज्रपात को देखते हुए जनपदों के अफसर को पूरी ईमानदारी से राहतकार्य में लगने के निर्देश दिए। फसलों को नुकसान का आकलन कर शासन को अच्छा उपलब्ध कारण जिससे समय पर मुआवजा मिल सके

उत्तर प्रदेश में अचानक से मौसम का रुख बदला देख किसान चिंतित दिखे किसने की कहानी खड़ी फैसले गेहूं की तो कहीं कटे हुए कहीं बोझ बनाए हुए खेत में पड़े हुए हैं ऐसे में ज्यादातर किसान चिंतित दिखे मौसम को देते हुए किसान मड़ाई के लिए ट्रैक्टर के लिए दौड़ भाग करते दिखे मौसम में आज अचानक से बदलाव को देखते हुए ईंट उद्योग मालिक भी दिखे चिंतित कच्ची ईंटें भीग के गीली हो जाती बारिश होने से ज्यादा तरफ मालिक स्टॉक लगा तिरपाल से ढंक देते है जिससे कच्ची ईंटें गले न

Facebook Comments