उत्तर प्रदेश से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया एक विवाहिता महिला मैं अपने तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई पति थाने पर पहुंचे पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया विवाहित महिला को भगाने वाला पीड़ित पति का साथी था जो उसके साथ उसके घर पर आता जाता था तभी दोनों में प्रेम प्रसंग चलने लगा मंगलवार को पत्नी पति को चाय में नशीली पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और प्रेमी के साथ जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई

यूपी। यूपी के रामपुर जनपद के एक चौकी क्षेत्र का मामला है जहां पर सोमवार को चौकी क्षेत्र के गांव से पीड़ित पति तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते मंगलवार को उसकी पत्नी घर में रखें जेवरात और नगदी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई अब पति को पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा बना हुआ है पीड़ित के अनुसार वह लोग उसकी हत्या करवा सकते है घर पर पिता के साथ महिला के तीन बच्चे भी है

उसके ही गांव का एक व्यक्ति बाहर काम करने के लिए महिला के पति के साथ जाता था जिससे वह इसके घर भी आने जाने लगा धीरे धीरे इसकी पत्नी से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलते जुलते थे

मंगलवार को वह व्यक्ति उसके घर आया तो पीड़ित की पत्नी सजधज के चाय बना के कई और पति के चाय के नशीली पदार्थ मिला दी जिससे पति चाय पीने के बाद बेहोश हो गया और पत्नी घर में रखे जेवरात और नगदी लेकर तीन बच्चों को वही छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई होश में आने पर पति घर में पत्नी को नहीं देख उधर उधर ढूंढे बच्चों ने बताया मम्मा गई है हम सब के लिए खाने का सामान लाने घर में पति ने देखा नगदी जेवरात सब गया थे।
पति थाना पहुंच नामजद तहरीर दी चौकी इंचार्ज ने बताया की तहरीर मिली है परिवारिक मामला है मामले की जांच की जा रही

Facebook Comments