युवती की शिकायत के बाद गुरुवार को थाने पर आए एक युवक की पुलिस कस्टडी में अचानक तबियत बिगड़ गई थी उसके बाद पुलिस उसे आनन फानन में ट्रामा सेंटर ले गई जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरो में डॉ सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था जहां पर इलाज चल रहा था शनिवार को उसे मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई तो पुलिस थाने लेकर आई शिकायत करने वाली महिला ने तहरीर नहीं दिया बाद में युवक को पुलिस ने छोड़ दिया

प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने शुक्रवार को हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि जनपद के थाना फतनपुर के बंदी पट्टी गांव के निवासी जितेंद्र सरोज पुत्र संतलाल सरोज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया दुष्कर्म करने के दौरान उसका वीडियो बनाया। कुछ दिनों के बाद उसे वायरल कर दिया उसे शारीरिक मानसिक रूप से परेशान करने लगा।

शिकायत के बाद रानीगंज पुलिस उसे घर से गुरुवार को उठा कर थाने ले आई थी घर वालों को थाना बुलाए लेकिन नहीं आए तब शुक्रवार सुबह पूछताछ कर रही थी कि अचानक उसके मुंह से झाग आने लगा और वह बेहोश हो गया। पुलिस उसे निजी वाहन से  रानीगंज ट्रामा सेंटर ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए थे। 

वहां पर जितेंद्र सरोज का उपचार हो रहा था जहां से उपचार के बाद शनिवार सुबह हालत में सुधार हुआ तो। पुलिस युवक को मेडिकल कॉलेज से रानीगंज थाना लेकर आ गई। पुलिस शनिवार को शिकायत करने वाली युवती के घर गई ।

जाने के बाद भी आरोप लगाने वाली युवती ने तहरीर नहीं दी जिसके बाद पुलिस लौट आई और युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया रानीगंज थाना प्रभारी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महिला हेल्पलाइन नंबर पर युवती की शिकायत के बाद आरोपित को थाने ले आया गया था।जो शुक्रवार को थाना पर अचानक उसकी तबियत बिगड़ी थी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उसे  थाने ले आया गया लेकिन युवती ने तहरीर नहीं दी। ऐसे में युवक को छोड़ दिया गया।

Facebook Comments