खेत में बकरी जाने को लेकर हुआ विवाद युवक का फटा सर जिला मेडिकल कॉलेज हुआ रेफर शाम 6:00 बजे खेत में बकरी जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया धीरे-धीरे दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई एक पक्ष से एक युवक तो दूसरे पक्ष से एक महिला घायल हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर लगाए जहां डॉक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रेफर कर दिया

गंभीर हालत में रेफर अशरफ

प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव के रहने वाले दिलशाद उर्फ दिल्ले अपने घर के पास आम का छोटा-छोटा पेड़ लगा रखा है जिस गांव की बकरियां खाने आ जाती हैं तो उसे ईट लगाकर रोक दिया था मंगलवार शाम लगभग 6:00 बजे उनके ही गांव के रहने वाले इस्तियाक उर्फ मोटे की बकरी आकर आम के छोटे पेड़ को खाने लगी तो दिलशाद के घर की महिलाएं उसे भगाकर आ रही थी तभी आरोप है कि इश्तियाक उर्फ मोटे पक्ष के दर्जनों लोग हाथ में लाठी डंडा लेकर आ गए और गाली गलौज करने लगे धीरे-धीरे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी मारपीट में दिलशाद के छोटे भाई अशरफ 30 वर्ष पुत्र हजरत के सर में गंभीर चोटें लगी जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राज नारायण यादव मौके पर पहुंचे घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा वही दूसरी पक्ष से एक महिला शमा 40 वर्ष पत्नी शकील को भी चोटें आईं

ट्रामा सेन्टर मैं प्राथमिक उपचार के बाद अशरफ अहमद को गंभीर हालत में ड्रामा सेंटर से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया दूसरे पक्ष की महिला का इलाज चल रहा है।

दोनो पक्षों में चल रहा जमीनी विवाद

दोनों पक्षों का काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है सूत्रों की माने तो इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक युवक गंभीररूप से घायल हो गया ट्रामा सेन्टर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया मौके पर पुलिस बल तैनात मामले की जाँच पड़ताल कर रहे है।

Facebook Comments