*प्रेस नोट दिनांक 18.05.2025*
*थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।*
*👉एसटीएफ प्रयागराज यूनिट द्वारा थाना रानीगंज पुलिस के सहयोग से 50 हजार रूपये का अंतजर्नपदीय इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार*
*-50 हजार रूपये का अंर्तजनपदीय इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार*
*-मु0अ0सं0 72/25 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना फतनपुर सें वांछित अंतजर्नपदीय इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार*
*- अभियुक्त के विरुद्ध हत्या का प्रयास, लूट, आम्र्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट, जैसे मुकदमें हैं पंजीकृत*
*- अभियुक्त गुफरान खान पुत्र मो0 मुस्तफा के विरुद्ध थाना फतनपुर, थाना कोतवाली नगर व जनपद प्रयागराज में मुकदमें हैं पंजीकृत।*
*- अभियुक्त को थाना रानीगंज क्षेत्रांतर्गत भागीपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया प्रतापगढ़ ।*
*दिनांक 18.05.2025 को एसटीएफ टीम प्रयागराज उ0नि0 विनय तिवारी मय हमराह हे0का0 विकास तिवारी, हे0का0 पंकज तिवारी, हे0का0 साजिद अली, हे0का0 हबीब, हे0का0 प्रवीण जायसवाल, हे0का0 सुनील कुमार व चालक का0 मनोज कुमार द्वारा मु0अ0सं0 72/25 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ में वाँछित 50 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गुफरान खान पुत्र मो0 मुस्तफा खान निवासी ग्राम हण्डौर पूरे नाहर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।*
*-थाना रानीगंज पुलिस के सहयोग से दिनांक 18.05.2025 को एसटीएफ टीम प्रयागराज यूनिट उ0प्र0 द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना रानीगंज क्षेत्रांतर्गत भागीपुर गांव के पास सेे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी/ गिरफ्तारी में रानीगंज पुलिस टीम का सहयोग प्राप्त हुआ ।*
*👉-पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज प्रयागराज महोदय द्वारा शातिर अभियुक्त गुफरान खान पुत्र मो0 मुस्तफा खान उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
1- गुफरान खान पुत्र मो0 मुस्तफा खान निवासी ग्राम हण्डौर पूरे नाहर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
*गुफरान खान पुत्र मो0 मुस्तफा खान निवासी ग्राम हण्डौर पूरे नाहर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 44/24 धारा 34, 342, 395, 397, 42, 413, 414, 420, 467, 468, 120बी भादवि थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज
2. मु0अ0सं0 48/24 धारा 328, 364, 392, 413, 467, 468, 120बी भादवि थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़
3. मु0अ0सं0 59/24 धारा 307 भादवि व धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज
4. मु0अ0सं0 110/24 धारा 395, 412 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
5. मु0अ0सं0 508/09 धारा धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ .
*गिरफ्तारी पुलिस टीम-*
एसटीएफ टीम प्रयागराज प्रभारी उ0नि0 विनय तिवारी मय हमराह हे0का0 विकास तिवारी, हे0का0 पंकज तिवारी, हे0का0 साजिद अली, हे0का0 हबीब, हे0का0 प्रवीण जायसवाल, हे0का0 सुनील कुमार व चालक का0 मनोज कुमार ।
प्रभारी निरीक्षक थाना रानीगंज श्री अर्जुन सिंह मय हमराह उ0नि0 राकेश चैरसिया, का0 आयुष यादव, का0 प्रदीप कुमार यादव चालक हे०का० कमलेश यादव थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
Facebook Comments