सरकारी कुएं में मिले शव की घटना का खुलासा — दो आरोपी पुलिस गिरफ्त मे

थाना फतनपुर पुलिस द्वारा हत्या करने के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


थाना फतनपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तों को थाना फतनपुर क्षेत्रान्तर्गत धनऊपुर नाहरपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

प्रतापगढ़ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया था जहां पर एक पेंटर मजदूर गोविन्द हरिजन मजदूरी करने घर से निकला दोपहर तक मजदूरी करने के बाद अपने दोस्त गुड्डू अनिल पांडे के साथ वहां से दोपहर तक की मजदूरी लेकर निकल गया और अपने घर के पास पहुंचकर एक कुएं के पास बैठकर तीनो लोगों ने दारू पिया और गुड्डू व अनिल वहां से चले गए गोविंद घर नहीं पहुंचा तो परिजन हैरान परेशान होकर उसकी खोज भी शुरू कर दिए लेकिन वह नहीं मिला लेकिन सरकारी कुएं के पास उसकी साइकिल और उसके कपड़े मिले थे पुलिस ने कुएं का पानी मशीन लगाकर बाहर निकाला तो उसकी डेड बॉडी इस कुएं से बरामद हुई।

मृतक की मां दुर्गा देवी ने फ़तनपूर थाना पर तहरीर दे कर बताया कि गुरुवार सुबह घर से धानाउपुर में काम करने उसका बेटा गोविंद गौतम 35 वर्ष गया वहां दोपहर तक काम करने के बाद मजदूरी लेकर चला आया उसके दोस्त गुड्डू उर्फ संजीव 40 वर्ष व अनिल पाण्डेय 55 वर्ष उसको लेकर बिरापुर में एक सरकारी कुएं के पास ले जाकर खूब दारू पिलाए इसके बाद से वह घर नहीं लौटा परिजन उसकी खोज की लेकिन नहीं मिला लेकिन रविवार को पुलिस कुएं से उसके शव को बरामद किया इसके बाद पुलिस ने टेरिटरी के आधार पर गुड्डू हुआ अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया

01. गुड्डू उर्फ संजीव सिंह पुत्र रामअभिलाख उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम धनऊपुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़, 2. अनिल पाण्डेय उर्फ झुन्ना पुत्र राजारामै पाण्डेय उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम चंदी गोविन्दपुर (सिंघापुर ) थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ को थाना फतनपुर क्षेत्रान्तर्गत धनऊपुर नाहरपुर नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया।

Facebook Comments