किसान कल्याण केन्द्र में बीज शोधन अभियान खरीफ 2025 के अन्तर्गत गोष्ठी का किया गया आयोजन

दिनांक 26 मई 2025 प्रतापगढ़। किसान कल्याण केन्द्र प्रतापगढ़ में बीज शोधन अभियान खरीफ 2025 के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का शुभारम्भ जिला कृषि रक्षा अधिकारी अशोक कुमार द्वारा किया गया। गोष्ठी में खरीफ 2025 की फसलों के बीज उपचार के महत्व के साथ साथ, बीज जनित रोगों की रोकथाम तथा उपज वृद्धि में बीज शोध के योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। कृषकों को थीरम, कार्बेन्डाजिम एवं ट्राइकोडर्मा जैसे रसायनों एवं जैविक उपचार विधियों के प्रयोग की विधियां प्रदर्शित की गईं एवं उपयोग में आने वाले अन्य रसायनों, उनके सुरक्षित प्रयोग एवं लाभों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को बीज शोधन की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष प्रदर्शन दिखाया गया, साथ ही खरीफ फसलों जैसे धान, अरहर, मक्का, उर्द आदि के लिए उपयुक्त बीज उपचार तकनीकों की जानकारी दी गई। किसानों से आग्रह किया गया कि वे समय रहते गुणवत्तापूर्ण बीजों का चयन कर उचित विधि से उनका शोधन करें, जिससे खरीफ 2025 में उत्तम उत्पादन प्राप्त हो सके।


इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025 को बीज वर्ष (स्वस्थ बीज, समृद्व किसान) के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में 25 मई से 25 जून 2025 तक समस्त क्षेत्रीय कृषि कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक कृषक बीज शोध के महत्व को समझें और इसका लाभ लें। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि खरीफ फसलों के बीज एवं भूमि शोधन हेतु आवश्यक रसायन विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि रक्षा इकाईयों पर 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। कृषकों से इस अभियान से जुड़ने और बीज उपचार को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि यह कदम फसल उत्पादन एवं गुणवत्ता में वृद्धि हेतु अत्यंत आवश्यक है।

गोष्ठी में कृषि विभाग के वरिष्ठ तकनीकी सहायक ग्रुप ए एवं ग्रुप बी सहित विकास खण्ड सदर, मांधाता, सण्डवा चंद्रिका, शिवगढ़, पट्टी एवं लक्ष्मणपुर राजकीय कृषि रक्षा इकाई प्रभारी एवं अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी एवं क्षेत्र के कृषक उपस्थित रहे जिनमें प्रगतिशील कृषक राम कुमार सिंह, कैलाश नाथ, जोखू राम, शीतला प्रसाद एवं अन्य कृषकों की भी सक्रिय भागीदारी रही।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Facebook Comments