प्रतापगढ़: वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां लापता, सुरक्षा में तैनात दो सिपाही निलंबित
प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियों के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो जाने से हड़कंप मच गया है। लापता लड़कियों की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र की प्रिया सरोज और जेठवारा की किरण गौतम के रूप में हुई है। दोनों किसी कारणवश सेंटर में सुरक्षा के तहत रह रही थीं।
जानकारी के अनुसार, लड़कियों के लापता होने की सूचना वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल के निर्देशन में तत्काल एफआईआर दर्ज की गई और लड़कियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर दी गईं हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सेंटर की सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा सेंटर परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
जिला प्रशासन और महिला कल्याण विभाग भी सक्रिय हो गए हैं। परिजनों को सूचित कर लिया गया है और उनसे आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
इस घटना ने वन स्टॉप सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।