24 घंटे में लापता किशोरियों को सकुशल बरामद किया – प्रतापगढ़ पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
प्रतापगढ़। जिले की पुलिस ने एक बार फिर तेजी और सजगता का परिचय देते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर दो लापता नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया। यह सफलता पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में बनी विशेष टीमों की सतत प्रयासों का परिणाम है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 जुलाई 2025 की रात लगभग 8:43 बजे सखी वन स्टॉप सेंटर, प्रतापगढ़ की प्रबंधक श्रीमती नीरजा कुमारी ने कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी कि केंद्र में रह रही दो नाबालिग लड़कियां – एक थाना लालगंज क्षेत्र की निवासी और दूसरी थाना जेठवारा क्षेत्र की – बिना किसी सूचना के कहीं चली गई हैं।
इस सूचना पर कोतवाली नगर थाने में तत्काल बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश, एएसपी पूर्वी शैलेन्द्र लाल एवं क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश्य के पर्यवेक्षण में 3 विशेष टीमों का गठन किया गया।
थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अंकित तिवारी, कांस्टेबल योगेश व महिला आरक्षी दीप्ति राठौर द्वारा सर्विलांस तकनीक और मानवीय सूचनाओं के आधार पर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
पुलिस की इस त्वरित एवं समर्पित कार्रवाई के फलस्वरूप 07 जुलाई 2025 को दोनों किशोरियों को कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान बस स्टैंड के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया।
प्रतापगढ़ पुलिस का यह संवेदनशील और तत्पर कदम न केवल पुलिस की दक्षता को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि जिले की बेटियों की सुरक्षा के प्रति पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रतापगढ़ पुलिस का कहना है कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।