प्रतापगढ़: जमीनी विवाद ने लिया उग्र रूप, गर्भवती महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रतापगढ़। जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कुराडीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस खूनी संघर्ष में गर्भवती महिला सहित कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर भिजवाया।

घायलों का ट्रामा सेन्टर में इलाज़ चल रहा

घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घायल संगीता देवी (35) पत्नी संतोष कुमार, किरण (24) पत्नी सुनील कुमार — जो गर्भवस्था की स्थिति में हैं, भोलानाथ (65) पुत्र मुन्नी लाल, राजू (30) और अरविंद (32) पुत्रगण भोलानाथ को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को एंबुलेंस से तत्काल रानीगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों की मानें तो विवाद काफी समय से चल रहा था, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन समय रहते समाधान न होने के कारण यह गंभीर रूप ले बैठा।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

Facebook Comments