प्रतापगढ़ में बम के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने टला बड़ा हादसा
रिपोर्ट: रूबरू इंडिया न्यूज़, प्रतापगढ़ ब्यूरो
प्रतापगढ़: शहर में संभावित बड़े हादसे को पुलिस ने समय रहते टाल दिया। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के बराछा मोड़ के पास पुलिस ने शनिवार को एक युवक को दो देशी बम के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
गिरफ्तार युवक की पहचान मो0 नसिर (30 वर्ष), निवासी विवेक नगर, थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने जब उसे रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से दो देशी बम बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। अधिकारी इसे बड़ी सफलता मान रहे हैं क्योंकि बरामद विस्फोटक क्षेत्र की सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मो0 नसिर का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर पहले भी शराब तस्करी और नशे से जुड़े गंभीर मामले दर्ज रह चुके हैं। अब विस्फोटक जैसी खतरनाक चीज़ के साथ पकड़े जाने के बाद पुलिस उसके नेटवर्क की भी जांच में जुट गई है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम, जिसमें उप निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी, कांस्टेबल संजय चौहान और मोहित कुमार शामिल थे, ने बेहद सतर्कता और बहादुरी के साथ अभियुक्त को धर दबोचा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियानों से शहर को अपराधमुक्त बनाया जा सकेगा।