 ब्रेकिंग न्यूज – प्रतापगढ़ में विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप; ससुराल और मायके पक्ष आमने-सामने 

प्रतापगढ़: जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव में शनिवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका 32 वर्षीय खालिदा बानो की मौत को लेकर ससुराल और मायके पक्ष आमने-सामने हैं।

जहां ससुराल पक्ष का कहना है कि खालिदा छत से फिसलकर नीचे गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं मायके वालों ने इसे हत्या करार दिया है।

मृतका के पिता वहाब, निवासी ऊआरी खुर्द (थाना कंधई), ने पति असलम सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोहड़ौर थाने में तहरीर दी। वहाब ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे दामाद असलम ने फोन कर बेटी के छत से गिरने की बात बताई। जब परिजन ससुराल पहुंचे, तो खालिदा की लाश चारपाई पर पड़ी थी।

खालिदा की शादी 2016 में असलम से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं – इफरा और इसरा।

घटना के बाद कई घंटों तक गांव में पंचायत चलती रही, लेकिन अंततः मामला थाने पहुंचा। थाना प्रभारी धनंजय राय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति असलम समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और आशंका का माहौल पैदा कर दिया है।

पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम

पोस्टमार्टम के बाद जब घर पहुंचा शव – चीखों से गूंज उठा पूरा गांव बेटी की लाश देख बेसुध हुए माता-पिता, परिजनों में आक्रोश हत्या या हादसा? सच्चाई जानने में जुटी पुलिस – पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी निगाहें  पति, सास, ननद समेत पूरे ससुराल पक्ष पर दर्ज हुआ हत्या का केस

Facebook Comments