कुल पांच बदमाशों को लगी गोली सभी का इलाज जारी
प्रतापगढ़ पुलिस का रातभर का ऑपरेशन — रेप, लूट और झपटमारी के आरोपी पांच बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार, पूरे जनपद में सनसनी, अपराधियों में दहशत
रिपोर्ट: रुस्तम अली | प्रतापगढ़ | 29 जुलाई 2025
प्रतापगढ़ जनपद में अपराध और अराजकता के खिलाफ पुलिस का अभियान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। सोमवार की रात जिले के चार थाना क्षेत्रों में हुई ताबड़तोड़ मुठभेड़ों में पांच फरार व कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार किया। एक ही रात में चार मुठभेड़ों ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी, लेकिन आमजन ने पुलिस की बहादुरी की खुले दिल से सराहना की है।
इन सभी अपराधियों पर हत्या, लूट, रेप, झपटमारी, गैंग क्राइम और अवैध असलहों की तस्करी जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में चल रहे “ऑपरेशन दबिश” ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि अब प्रतापगढ़ की ज़मीन अपराधियों के लिए सुरक्षित नहीं रही।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद न सिर्फ अपराधियों में डर का माहौल है, बल्कि आम जनमानस में सुरक्षा को लेकर नया भरोसा जगा है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में, एक सुनियोजित रणनीति के तहत अंजाम दी गई। इसमें महज 12 घंटे के भीतर चार थाना क्षेत्रों में चार मुठभेड़ हुईं, और पांच बदमाशों को पकड़ लिया गया — वो भी जिंदा और असलहों के साथ।
चार थाने, चार मुठभेड़, पांच गिरफ्तारी — अपराधियों का गिरा नेटवर्क
फतनपुर — लोहे की सरिया से हमला करने वाले रवि सिंह घायल

थाना फतनपुर क्षेत्र के कैलीडीह नहर पुलिया के पास सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस व स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय अपराधी रवि सिंह उर्फ बंटी निवासी छानापार थाना फ़तनपुर जनपद प्रतापगढ़ को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया। उसके साथ मौजूद आकाश उर्फ रचित सिंह निवासी बरूआरा, थाना उदयपुर को भी मौके से दबोचा गया।
कुछ दिन पूर्व कैलीडीह नहर पुलिया के पास एक युवक पर लोहे की सरिया, लाठी-डंडे और तमंचे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया गया था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी थी। सोमवार देर रात जब स्पेशल टीम को उनकी लोकेशन मिली तो फौरन घेराबंदी की गई।
जेठवारा में रेप के दो आरोपी पकड़े गए

जेठवारा थाना क्षेत्र के बाबूगंज इलाके में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया। जंगल के पास हुई मुठभेड़ में रियाज अहमद और आतिफ हुसैन नाम के दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और कई कारतूस बरामद किए। ये दोनों कई दिनों से फरार थे और इलाके में दहशत का माहौल बनाए हुए थे। इन्हें पकड़ने के लिए पहले भी कई दबिशें दी जा चुकी थीं।रियाज अहमद पुत्र अब्दुल सत्तर व आरिफ हुसैन पुत्र बादशाह दोनों आरोपी बाबूगंज डीह मेंहदी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले है।
थाना महेशगंज: स्कूटी सवार युवक से झपटमारी करने वाला गिरफ्तार

30 जून को एक व्यापारी से बैग लूटने वाले अन्तर्जनपदीय अपराधी अंशु दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार किया। प्रयागराज का रहने वाला यह अपराधी महेशगंज में वारदात के बाद फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त की।
मुठभेड़ के दौरान अंशु के दाहिने पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और झपटमारी में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की।
अंशु दुबे पर प्रयागराज, भदोही और प्रतापगढ़ में कई आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं। उसका पूरा नेटवर्क जनपद में सक्रिय था।
सांगीपुर में वसुआपुर जंगल से एक और अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार

वहीं तीसरी मुठभेड़ सांगीपुर थाना क्षेत्र के वसुआपुर जंगल में हुई, जहां प्रयागराज जनपद के बरेज गांव निवासी छैला बाबू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद वह भाग नहीं सका और पकड़ा गया।
पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। पूछताछ में पता चला कि छैला बाबू लूट और असलहा तस्करी जैसे अपराधों में पहले भी शामिल रहा है। प्रयागराज जिले में इसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
—
पुलिस का संदेश — अब अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
इस ऑपरेशन के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब जनपद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बची है। हर अपराधी की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव और त्योहारी सीज़न को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट मोड में है। जो भी कानून तोड़ेगा, उसकी जगह सिर्फ जेल होगी।
—
बरामदगी से खुला अपराधियों का नेटवर्क
कुल 6 तमंचे
कारतूस (जिंदा और खोखा)
मोटरसाइकिल (एक बिना नंबर)
झपटमारी में लूटा गया बैग
5 अपराधी घायल और गिरफ्तार
यह बरामदगी इस बात का प्रमाण है कि जनपद में अपराधी अब हथियारों से लैस होकर खुलेआम वारदातें करने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उनकी योजना पर पानी फेर दिया।
—
जनता को संदेश — सतर्क रहें, सहयोग करें
यह ऑपरेशन प्रतापगढ़ पुलिस की तीव्रता, तकनीकी निगरानी और इंटेलिजेंस नेटवर्क का जीवंत उदाहरण है। इस कार्यवाही से साफ हो गया कि अब अपराधियों के अच्छे दिन खत्म हो चुके हैं। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ हर क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है।
जनपद में अब अपराध की कोई भी कोशिश दूर नहीं जाएगी। एक ओर जनता राहत की सांस ले रही है, दूसरी ओर अपराधी अब अंधेरे में भी चैन की नींद नहीं सो सकते।