 नहर किनारे हुई देर रात मुठभेड़: इनामी लुटेरे को लगी गोली, साथी समेत दबोचा गया

थाना महेशगंज क्षेत्र अंतर्गत पूरेकिसनी नहर पुलिया मंगलवार देर रात गोलियों की गूंज से दहल उठा। प्रतापगढ़ पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में प्रयागराज जनपद के दो कुख्यात लुटेरे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए, जिनमें से एक को गोली लगने से घायल हालत में पकड़ा गया। गिरफ्तार बदमाशों पर कई जनपदों में लूट, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

घटनाक्रम:30 जून 2025 की शाम जैतापुर निवासी एक दुकानदार अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने चलती स्कूटी से उसका बैग झपट कर फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और लगातार इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मुखबिर सूचना व क्षेत्रीय खुफिया के माध्यम से आरोपियों की तलाश जारी रही।

मुठभेड़ का विवरण:02 अगस्त की रात थाना महेशगंज क्षेत्र के पूरेकिसनी नहर पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी अपराधी उमेश पाल घायल हो गया, जिसे तत्काल सीएचसी महेशगंज ले जाया गया। उसका दूसरा साथी नीरज कुमार पटेल उर्फ वकील पटेल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:

1. उमेश पाल पुत्र शिवप्रसाद पाल
निवासी: घाटमपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज
– 25 हजार का इनामी अपराधी
– प्रयागराज, भदोही व प्रतापगढ़ में कई संगीन अपराधों में वांछित

2. नीरज कुमार पटेल उर्फ वकील पटेल पुत्र रामकरन पटेल
निवासी: घरवन का पुरवा दहियावां, थाना होलागढ़, जनपद प्रयागराज
– शातिर अपराधी, कई आपराधिक मुकदमों में संलिप्त

️ पुलिस अधीक्षक का बयान:

> “जनपद में सक्रिय संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”
— डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़


यह मुठभेड़ प्रतापगढ़ पुलिस की सतर्कता और तत्परता का नतीजा है। लगातार हो रही लूट और झपटमारी की घटनाओं के बीच इस सफलता ने पुलिस की सक्रियता और जनता में सुरक्षा का भरोसा दोबारा मजबूत किया है।

(यह रिपोर्ट जिला संवाददाता रुस्तम अली द्वारा तैयार की गई है)

Facebook Comments