झाड़ियों में बंधा मिला लापता युवक, शरीर पर रखा था मोबाइल रानीगंज क्षेत्र की घटना, प्रयागराज निवासी है युवक, जमीनी विवाद की जताई आशंका
प्रतापगढ़। संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टोडर पत्ती गांव के पास नहर पटरी किनारे शनिवार सुबह झाड़ियों में एक युवक को संदिग्ध हालत में बंधा हुआ पाया गया। हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और शरीर पर एक मोबाइल फोन रखा हुआ था। युवक की पहचान प्रयागराज जिले के लंगड़ीपुर गांव निवासी सुजीत बिंद (27) पुत्र राम अचल के रूप में हुई है, जो बीते 26 जुलाई से लापता था। परिजनों ने सराय इनायत थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
ग्रामीणों ने युवक की कराहने की आवाज सुनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक राजनाथ की टीम ने युवक को मुक्त कराया और प्राथमिक पूछताछ की। युवक ने किसी जमीन विवाद की बात कही, लेकिन किसी व्यक्ति का नाम बताने से इनकार किया।
पुलिस ने मामले की सूचना प्रयागराज की सराय इनायत थाने को दी। वहां से पहुंची पुलिस टीम युवक को अपने साथ ले गई।
सीओ रानीगंज विनय साहनी के अनुसार, युवक ने खुद को प्रयागराज निवासी बताया है। मामले की जांच प्रयागराज पुलिस द्वारा की जा रही है
एक सप्ताह से था लापता – प्रयागराज का निवासी निकला युवक
बरामद युवक की पहचान प्रयागराज जिले के लंगड़ीपुर निवासी सुजीत बिंद (27) पुत्र राम अचल के रूप में हुई है, जो 26 जुलाई से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी सराय इनायत थाने में दर्ज कराई थी।
ग्रामीणों ने सुनी कराहने की आवाज, नहर पटरी से मिली ज़िंदगी की उम्मीद
शनिवार सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों को झाड़ियों से किसी के कराहने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो युवक रस्सियों से बंधा हुआ था और उसके शरीर पर एक मोबाइल रखा था। यह नजारा देख लोग सन्न रह गए।
पुलिस मौके पर पहुंची, युवक ने जमीनी विवाद की बात कही
सूचना मिलने पर रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक राजनाथ ने युवक की रस्सियों को खुलवाया और प्रारंभिक पूछताछ की। युवक ने खुद को प्रयागराज का निवासी बताते हुए किसी जमीनी विवाद की बात की, लेकिन किसी का नाम लेने से इनकार कर दिया।
प्रयागराज पुलिस को सौंपी गई जांच – कई सवाल अब भी बाकी
घटना की जानकारी प्रयागराज जिले की सराय इनायत पुलिस को दी गई, जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंचीं और युवक को अपने साथ लेकर गईं।
सीओ रानीगंज विनय साहनी ने बताया कि युवक से विस्तृत पूछताछ के बाद आगे की जांच प्रयागराज पुलिस कर रही है।
–
अब सवाल ये कि…
क्या युवक को अगवा कर रानीगंज क्षेत्र में छोड़ा गया?
क्या यह जमीनी रंजिश का मामला है या खुद रचाई गई कोई कहानी?
युवक के शरीर पर मोबाइल क्यों रखा गया – धमकी, संदेश या सबूत?
फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है, लेकिन इस रहस्यमयी कहानी के पर्दे के पीछे और भी बहुत कुछ छिपा हो सकता है…
घटना से जुड़े प्रमुख बिंदु :
26 जुलाई को हुआ था लापता, प्रयागराज के सराय इनायत थाने में दर्ज है रिपोर्ट
रानीगंज की नहर पटरी के झाड़ियों में मिला बंधा हुआ
शरीर पर रखा था मोबाइल फोन, ग्रामीणों ने सुनाई थी कराहने की आवाज
युवक का दावा – जमीन विवाद, लेकिन नहीं बताया किसी का नाम
पुलिस की प्राथमिक पूछताछ के बाद प्रयागराज पुलिस के हवाले किया गया
जांच जारी – साजिश या खुद रची कहानी?
पुलिस फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। युवक के बयान, घटनास्थल की स्थिति और मोबाइल की भूमिका को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजन, स्थानीय पुलिस और प्रयागराज की टीम सभी जांच में जुटी हैं।