प्रतापगढ़: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बहता मोड़ से दबोचा

रानीगंज (प्रतापगढ़)।
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर महीनों तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। बहता मोड़ दमदम के पास से हुई इस गिरफ्तारी ने न सिर्फ पीड़िता को न्याय की ओर एक बड़ा भरोसा दिलाया है, बल्कि पुलिस की सक्रियता पर भी जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

प्रेम के नाम पर छल, फिर फरार

मामला 18 जुलाई 2025 का है। रानीगंज क्षेत्र की एक युवती ने थाने में तहरीर दी थी कि एक युवक ने पहले दोस्ती की, फिर शादी का वादा कर संबंध बनाए। काफी समय तक पीड़िता को भरोसे में रखकर आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया और जब शादी की बात आई तो टालमटोल करने लगा। परेशान होकर युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था।

मुखबिर की सूचना से टूटा सन्नाटा

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयासरत थी। शनिवार सुबह पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी बहता मोड़ के पास कहीं छिपा है और किसी अन्य घटना की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने क्षेत्र में दबिश दी और घेराबंदी कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।

 गिरफ्तार युवक का विवरण

नाम: अनमोल चौधरी उर्फ शेरु

पिता का नाम: सुजीत कुमार

निवासी: ग्राम मंसूरपुर, थाना बहरिया, जिला प्रयागराज

उम्र: लगभग 23 वर्ष

 गिरफ्तारी का स्थान

बहता मोड़, दमदम (थाना रानीगंज क्षेत्र)

 कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

उपनिरीक्षक राजनाथ यादव

कांस्टेबल राजू गौड़

कांस्टेबल अरुण कुमार

कांस्टेबल मुकेश पटेल

पुलिस की सतर्कता से बढ़ा भरोसा

प्रतापगढ़ पुलिस इस समय अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान चला रही है। जिला मुख्यालय से लेकर थानों तक की टीमें अलर्ट मोड में हैं। इस कार्रवाई को लेकर लोगों में संतोष और विश्वास की भावना देखी जा रही है।

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई कि कोर्ट से जल्द न्याय भी मिलेगा।

 संवाददाता: रुस्तम अली
 स्थान: रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़
️ दिनांक: 03 अगस्त 2025

Facebook Comments