तेज रफ्तार ने ली मजदूर की जान, साथी गंभीर – फतनपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा

प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। फतनपुर के सांढ गांव के रहने वाले दो मजदूर, मुकेश हरिजन (42) और गुड्डू (34), बुधवार को मुंगरा बादशाहपुर में शटरिंग का काम करने के बाद शाम करीब 6 बजे घर लौट रहे थे। दोनों बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से फतनपुर की ओर आ रहे थे।

जैसे ही उनकी बाइक सुवंसा बड़ी नहर की पुलिया के पास पहुंची, अचानक असंतुलित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मुकेश का गला डिवाइडर की रेलिंग के तार में फंस गया। हादसे का मंजर देख आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी और घायलों को मदद पहुंचाई।

एंबुलेंस की मदद से दोनों को गौरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मुकेश को मृत घोषित कर दिया। गुड्डू की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद राजा प्रताप बहादुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक मुकेश के परिजन, जिनमें मां श्यामा देवी और बहन अर्चना भी शामिल थीं, अस्पताल पहुंच गए। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गई और बहन अर्चना का रो-रोकर बुरा हाल था।

मृतक मुकेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार का सहारा माना जाता था। वह वर्षों से मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी असमय मौत ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। वहीं, साथी गुड्डू भी शादीशुदा है और अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है।

सूचना पर फतनपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और बाइक का असंतुलित होना सामने आया है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गांव में इस हादसे की चर्चा हर ओर है। लोग सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि अगर सड़क पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते, तो शायद यह हादसा टल सकता था। एक परिवार का चिराग बुझने और दूसरे का सहारा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद पूरा सांढ गांव शोक में डूबा है।

Facebook Comments