चोरी का 01 अदद लैपटाप, 02 मोबाइल फोन व 02 स्पीकर के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार-थाना कन्धई
जनपद के थाना कन्धई के उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय हमराह द्वारा आज दिनांक 18.11.2022 को वादी मुकदमा की सूचना पर थानाक्षेत्र के ताला जाने वाले सड़क के पास से मु0अ0सं0 452/2022 धारा 457, 380, 411 भादवि से संबंधित 03 अभियुक्तों 01. सूरज पुत्र मेवालाल 02. रमेश पुत्र बाबूलाल 03. पप्पू पुत्र लालजी नि0गण ओझला थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/ निशानदेही पर अभियोग से सम्बन्धित चोरी का 01 अदद लैपटाप, 02 मोबाइल फोन व 02 स्पीकर बरामद किया गया। अभियुक्तों नें पूछताछ में बताया कि दिनांक 16/17.11.2022 की रात्रि में हम लोगों ने बरामद सामान अपने गांव से चुराया था जिसे हम लोग बेचने के लिए जा रहे थे कि आप ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
- सूरज पुत्र मेवालाल नि0 ओझला थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
- रमेश पुत्र बाबूलाल नि0 ओझला थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
- पप्पू पुत्र लालजी नि0 ओझला थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी- चोरी का 01 अदद लैपटाप बरामद । चोरी का 02 मोबाइल फोन बरामद । चोरी का 02 स्पीकर बरामद ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।