गंगापार में खौफनाक वारदात :आभूषण कारोबारी अमन की गला रेतकर हत्या, शव नहर में फेंका कानून-व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल, व्यापारियों में दहशत

प्रयागराज।गंगापार का मऊआइमा इलाका रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात से कांप उठा। दिनदहाड़े आभूषण कारोबारी 22 वर्षीय अमन कुमार सोनी की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को कलुआपुर नहर में फेंक दिया गया। सुबह जब ग्रामीणों ने नहर में उतराता शव देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

अमन कुमार सोनी पुत्र अजय कुमार सोनी, निवासी मानी उमरपुर, परिवार का इकलौता सहारा था। रविवार सुबह वह आभूषणों का बैग लेकर दुकान के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि उसकी दुकान पर पहुंचे तीन लोगों ने उसे आभूषण का पैसा दिलाने के बहाने बुलाया और फिर सुनियोजित तरीके से नहर किनारे ले जाकर धारदार हथियार से गला काट डाला। हत्या के बाद हत्यारे शव को नहर में फेंककर फरार हो गए।

परिवार में मातम, गांव में सन्नाटा

शव की पहचान होते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। अमन की मां और बहन स्नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव और बाजार के लोग गुस्से से भर उठे। हर कोई यही कहता दिखा कि मेहनती और ईमानदार अमन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उसे इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।

पुलिस कार्रवाई – संदिग्ध हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही मऊआइमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। मौके से अमन की बाइक और आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं।

अपराधियों के बढ़ते हौसले, प्रशासन पर सवाल

गंगापार क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से व्यापारी वर्ग में भारी दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे खुलेआम खून-खराबा कर रहे हैं और पुलिस सिर्फ औपचारिक कार्रवाई में जुटी रहती है।

न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग

गांववासियों और व्यापारियों ने एक सुर में मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द सभी हत्यारों को गिरफ्तार करे और उन्हें फांसी जैसी सजा दिलाई जाए। लोगों का कहना है कि यदि अपराधियों पर सख्त शिकंजा नहीं कसा गया तो गंगापार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह अपराधियों के कब्जे में चली जाएगी।

Facebook Comments