प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा: मकान की दीवार गिरने से पूर्व भट्ठा मालिक की मौत

प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक स्थित फेनहा ग्राम में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। पुराने मकान की दीवार गिरने से गांव के पूर्व भट्ठा मालिक संजय सिंह (50) की मौत हो गई। रविवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण मकान की दीवार कमजोर हो गई थी, जो सोमवार सुबह अचानक भरभराकर गिर पड़ी।

हादसे की सुबह चश्मदीदों के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे तेज आवाज के साथ दीवार गिरने की घटना हुई। दीवार के नीचे दबने से संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।

रास्ते में तोड़ा दम :परिजनों के अनुसार प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही संजय सिंह ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांव में शोक की लहर :संजय सिंह, फेनहा ग्राम सभा के पूर्व भट्ठा मालिक थे और अपने मिलनसार स्वभाव के कारण पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय थे। उनकी असामयिक मृत्यु से ग्रामीणों में गहरा शोक है। लोग घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश से कई पुराने मकान जर्जर हो चुके हैं। संजय सिंह का मकान भी काफी पुराना था। रातभर की बारिश ने नींव को कमजोर कर दिया, जिससे सुबह दीवार ढह गई और यह हादसा हुआ।

प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई जर्जर मकान हैं, जिनमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन ऐसे मकानों का सर्वे कराए और खतरे की जद में आने वाले परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराए।

संजय सिंह का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मंगलवार को पूरे गांव की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

Facebook Comments