आम के बाग में मिला वृद्ध मजदूर का शव, गांव में सनसनी

प्रतापगढ़।जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र के नसीरउलापुर खेमीपुर गांव में सोमवार सुबह एक आम के बाग में 62 वर्षीय मजदूर का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बिहारी सरोज के रूप में हुई है, जो पिछले दो साल से गांव के ही करुणेन्द्र पांडेय के बाग की रखवाली करते थे।

रविवार रात गए थे बाग में सोने

जानकारी के अनुसार, बिहारी सरोज मजदूरी और खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। रोज की तरह रविवार की रात खाना खाने के बाद वे बाग में सोने गए थे। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने बाग में उनका शव देखा तो तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि बिहारी सरोज की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और यह किसी साजिश या रंजिश का परिणाम हो सकती है। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवन दीक्षित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बाग का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस हत्या और प्राकृतिक मृत्यु दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है।

गांव में दहशत का माहौल

घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बिहारी सरोज शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से दुश्मनी नहीं थी। बावजूद इसके उनकी इस तरह की संदिग्ध मौत ने सबको हैरान कर दिया है।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल से सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह मामला हत्या का है या किसी अन्य वजह से मौत हुई।

Facebook Comments