एक सप्ताह बाद भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं — पीड़ित न्याय के लिए भटक रहा दर-दर
प्रतापगढ़ जनपद के दिलीपपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है। थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव निवासी छंगू पाल के घर में बीते 28/29 अगस्त की रात चोरों ने धावा बोलकर कमरे का ताला तोड़ दिया और घर के भीतर रखा कीमती सामान समेत नकदी तक उड़ा ले गए।
पीड़ित के नाती सोनू पाल की पत्नी के जेवरात, कपड़े, प्रसव के लिए उधार लाए गए 17 हजार रुपए, तथा घर में रखा खाध्यान्न तक चोरों ने पार कर दिया। यही नहीं, जाते-जाते चोर पंचायत भवन सरखेलपुर गांव में खड़े जल जीवन मिशन के ट्रैक्टर की बैटरी भी उखाड़ ले गए।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने की मदद, पुलिस ने किया पीड़ित को परेशान
घटना के बाद पीड़ित ने दिलीपपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की।
स्थिति यह हो गई कि घर में खाने तक के लाले पड़ गए। ग्राम प्रधान असफाक अहमद और गांव के अन्य ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता कर पीड़ित परिवार की मदद की, तब जाकर उनके घर चूल्हा जल सका।
पुलिस कार्रवाई से कर रही है पल्ला झाड़
मामले की जानकारी पर चौकी बेलखरनाथ धाम के प्रभारी अनुपम पटेल मौके पर जांच करने पहुंचे, लेकिन उन्होंने पूरे प्रकरण को संदिग्ध बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। नतीजतन, रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई और पीड़ित थक-हारकर अब जिले के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का पक्ष थानाध्यक्ष दिलीपपुर अंकुर कैथवास का कहना है कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज रघुवंशी द्वारा भी की गई थी और जांच अभी जारी है।
जनता में आक्रोश ग्रामीणों का कहना है कि जब आम गरीब आदमी के साथ इस तरह की घटनाएं होती हैं और पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज न करे, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए। लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है और अब ग्रामीण पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हो रहे हैं।