प्रतापगढ़ में हत्या कांड का खुलासा – एक और आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली देहात पुलिस ने हत्या मामले में वांछित आरोपी विकास सरोज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे गुरुवार को विश्वनाथगंज बस स्टैंड के पास से दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वारदात कबूल कर पूरी साजिश का खुलासा किया।
बताया गया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग के विवाद को लेकर की गई थी। मृतक युवक पर एक लड़की से बात करने और परेशान करने का आरोप था। इसी रंजिश के चलते 04 सितंबर की दोपहर को अभियुक्तों ने साजिश रचकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
पुलिस के अनुसार, निसार और बांकेलाल उर्फ रमेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तीसरे आरोपी विकास सरोज की गिरफ्तारी के साथ ही मामले की कड़ियां खुलने लगी हैं। पूछताछ में विकास सरोज ने बताया कि नितिन नामक युवक (जो इस समय बैंगलुरु में है) ने फोन कर कहा था कि विकास पटेल को सबक सिखाना है। इसके बाद अभियुक्त पुनीत, कुलदीप, निसार, बांकेलाल और विकास सरोज ने मिलकर योजना बनाई।
सभी आरोपी मोटरसाइकिल से जमुआरी पहुंचे और वहां से मृतक विकास पटेल को बहाने से बाग की ओर ले गए। सुषमा गैस एजेंसी के पीछे बने इनारे के पास पहुंचकर पहले उसकी जमकर पिटाई की गई। जब वह मरणासन्न हो गया तो सभी आरोपियों ने उसे उठाकर इनारे (कुएं) में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी विकास सरोज ने पूछताछ में यह भी कबूल किया कि वारदात के बाद वह प्रयागराज होते हुए मुंबई भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे दबोच लिया।
इससे पहले 08 सितंबर को पुलिस ने दो आरोपियों निसार और बांकेलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं, पुनीत और कुलदीप सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि बचे हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही की जाएगी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, कांस्टेबल विजय बघेल, रवि प्रकाश यादव और चंद्रकेश शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा है कि जनपद में किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और सभी आरोपियों को शीघ्र सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।