कुत्ते से टकराकर अधिवक्ता पिता-पुत्र घायल, ट्रामा सेंटर में भर्ती

प्रतापगढ़। जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में अधिवक्ता पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सीनियर अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद मिश्र (65 वर्ष) निवासी खमपुर दुबे पट्टी अपने पुत्र अधिवक्ता शैलेश मिश्र (40 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से तहसील रानीगंज जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र मिश्र व उनका पुत्र शैलेश मिश्र दोनों पेशे से अधिवक्ता हैं और रानीगंज तहसील में विधि व्यवसाय करते हैं। शुक्रवार सुबह वे घर से तहसील के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी बाइक दुर्गागंज-रानीगंज मार्ग स्थित हुसैनपुर के पास पहुंची, तभी अचानक सामने से एक आवारा कुत्ता सड़क पर दौड़कर आ गया और बाइक से टकरा गया। कुत्ते से टकराने के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों अधिवक्ता पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत घायल अधिवक्ताओं को संभाला और आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से रानीगंज ट्रामा सेंटर पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज तहसील के अधिवक्ता बड़ी संख्या में ट्रामा सेंटर पहुंच गए और सीनियर अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद मिश्र व उनके पुत्र का हालचाल लिया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब सीनियर अधिवक्ता राजेंद्र मिश्र इस तरह के हादसे का शिकार हुए हों। लगभग तीन महीने पहले भी रास्तीपुर के पास उनकी बाइक कुत्ते से टकरा गई थी, जिसमें वे घायल हो गए थे। बार-बार आवारा कुत्तों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए अधिवक्ता समाज में नाराजगी है। अधिवक्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में आवारा कुत्तों पर रोकथाम की जाए ताकि आए दिन इस तरह की घटनाएं न हों।

Facebook Comments