प्रतापगढ़। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कटरा मेदनीगंज वार्ड नंबर 3 साहबगंज पूर्वी कमईपुर में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। इन वारदातों से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। दोनों ही घटनाओं में चोरों ने लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

पहली वारदात सोनू पटेल के घर पर हुई। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात चोर छत के रास्ते घर के अंदर घुसे और दो कमरों में रखी अलमारियों व बक्से को तोड़ डाला। चोर घर में रखी एक नाक की कील और करीब दो हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। गनीमत यह रही कि सीढ़ी पर ताला बंद होने के कारण चोर घर के नीचे नहीं उतर सके। वरना चोरी का दायरा और भी बड़ा हो सकता था। इस घटना के बाद परिवार के लोग सकते में हैं और क्षेत्रीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

दूसरी वारदात कलावती पटेल के घर में घटी। बताया जा रहा है कि रात के समय परिवार के लोग बरामदे में सो रहे थे और मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। इसी दौरान चोर घर के अंदर घुसे और कमरे में रखे बक्सों का ताला तोड़ डाला। चोर बेटी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी में दो सोने के झुमके, दो सोने के लॉकेट, दो सोने की अंगूठियां, एक चांदी की पायल, एक चांदी की करधन और करीब 20 हजार रुपये नगद शामिल हैं। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

घटना की सूचना से तुरंत भूपियामऊ चौकी पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पीड़ित परिवारों से पूछताछ कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके बावजूद गश्त और चौकसी न के बराबर है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है।वही शाम होते ही इस समय ड्रोन का भी अफवाह जोरो पर है ऐसे में चोरी जैसे घटना होने के बाद लोगों को अफवाहों पर और पक्का यकीन गिने लगता है और लोगों को डर है कि अगर समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो चोरों के हौसले और भी बुलंद हो जाएंगे।ऐसे में लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि रात में पुलिस गश्त बढ़ाया जाए जिससे रात में लोग शांति से अपने परिवार के साथ रह सके

Facebook Comments