प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से आहत युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, ट्रामा सेंटर में भर्ती
प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवती ने प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से आहत होकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे गंभीर हालत में रानीगंज ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती का प्रेम संबंध पड़ोसी गांव जयरामपुर निवासी गौरव पटेल से था। युवती की मां ने बताया कि गौरव ने बेटी से शादी का वादा किया था। भरोसा कर बेटी ने भी उस पर विश्वास किया, लेकिन बाद में युवक शादी से मुकर गया। मामला बढ़ने पर इस वर्ष मार्च में युवती के परिजनों ने रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
परिजनों का आरोप है कि इसके बाद गौरव ने युवती और उसके परिवार को भरोसा दिलाया कि जैसे ही वह जेल से छूटेगा, शादी कर लेगा। युवती ने भी कोर्ट में उसके पक्ष में बयान दिए, जिसके बाद गौरव को जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गया। लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। इस धोखे और अपमान से आहत होकर युवती ने रविवार की सुबह घर में रखा खेत में डालने वाला डाई पोटास यूरिया खा लिया।
युवती की हालत अचानक बिगड़ने पर परिजन घबरा गए और उसे आनन-फानन में रानीगंज ट्रॉमा सेंटर ले गए। डॉक्टरों के मुताबिक युवती की स्थिति ठीक है और इलाज जारी है। घटना की खबर जैसे ही गांव और आसपास के इलाके में फैली, सनसनी फैल गई। लोग अस्पताल पहुंचकर युवती और उसके परिवार का हालचाल लेने लगे।
इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि गौरव पटेल की वजह से उनकी बेटी ने यह कदम उठाया है। युवती की मां का कहना है कि बेटी ने सिर्फ उसके झांसे में आकर बार-बार समझौते किए और अंततः अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दिया।