प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में सोमवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर बड़ा बवाल हो गया। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी ज्ञान गौतम और संतोष गौतम के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। उसी रंजिश के चलते सोमवार को दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई।

आरोप है कि ज्ञान पक्ष की महिलाओं ने संतोष गौतम की पत्नी मंजू देवी और उनकी गर्भवती बेटी खुशी को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। पिटाई इतनी गंभीर थी कि मां-बेटी मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों घायलों को रानीगंज ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि गर्भवती खुशी को पेट में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। थाना अध्यक्ष प्रभात सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments