प्रतापगढ़। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के झालिया पवारपुर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी पार कर दी। घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। घर बंद पाकर चोर अंदर घुसे और कीमती जेवरात के साथ नकदी भी अपने साथ ले उड़े।

पीड़ित कय्यूम लंबरदार के अनुसार, वह अपनी पत्नी के साथ गांव में रहते हैं। उनके बेटे बाहर नौकरी करते हैं। रविवार दोपहर उनकी पत्नी मायके चली गई थी और वह खुद किसी काम से देल्हूपुर बाजार चले गए थे। इसी बीच मौका पाकर चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया। जब कय्यूम बाजार से लौटे तो घर का नजारा देख दंग रह गए। घर का सामान बिखरा पड़ा था और कबाड़ में रखा जेवर तथा 10 हजार रुपये नकद गायब थे।

चोर घर में रखा एक बक्शा भी उठा ले गए लेकिन घर से लगभग 20 मीटर दूरी पर उसे फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बक्शे से अन्य सामान निकालकर चोर ले भागे। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पाकर पीड़ित कय्यूम लंबरदार थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

गांव वालों का कहना है कि दिनदहाड़े चोरी की इस वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं, पीड़ित परिवार इस घटना से बेहद आहत और डरे हुए हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है।

Facebook Comments