प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के सैंडोरा गांव के रहने वाले एक युवक की सोमवार शाम दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी अरविंद कुमार (27 वर्ष) पुत्र सुग्रीव स्थानीय विद्युत ठेकेदार के अधीन मजदूरी करता था। सोमवार को फ़तनपुर थाना क्षेत्र के छानापार गांव के नहर पटरी पर हाइड्रा मशीन से बिजली के खंभे लगाए जा रहे थे।
शाम लगभग 5:30 बजे काम के दौरान अचानक एक खंभा टूट गया और सीधा अरविंद कुमार के ऊपर गिर पड़ा। लोहे का भारी खंभा मजदूर के सिर पर लगने से वह बुरी तरह दब गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन-फानन में उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए रानीगंज ट्रॉमा सेंटर ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
अरविंद की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी पूजा का रो-रोकर बुरा हाल था। अरविंद की एक साल की मासूम बेटी भी है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी गहरे दुख में डूब गए।
ग्रामीणों का कहना है कि मजदूरों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाते हैं। काम के दौरान हेलमेट, बेल्ट या अन्य सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था न होने से आए दिन हादसे सामने आते हैं। लोगों ने प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा और आश्रितों के लिए मदद की मांग की है।
इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतक परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है। पत्नी और मासूम बेटी के आंसू देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।