प्रतापगढ़ की स्पेशल टीम जो चोरी अनावरण टीम के नाम से जानी जाती है

जनपद प्रतापगढ़ में संगीन अपराधों संबंधित अपराधों की रोकथाम और इन अपराधों को करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने वाले स्पेशल टीम लगातार सक्रियता के साथ अपनी जवाबी कार्रवाई कर रही है

https://youtu.be/PvATFpxSuPM?si=C0hFoyEKmBSuPIdr

आए दिन स्पेशल टीम कोई ना कोई बड़ी कार्रवाई को अंजाम देती रहती है

आज खबर प्रतापगढ़ के पश्चिम क्षेत्र के थाना उदयपुर से हैं जहां स्पेशल टीम और उदयपुर पुलिस की मुठभेड़ एक शातिर अपराधी से हुई है जिसका नाम शमीम उर्फ ननकू पुत्र अलेमान है निवासी राहटीकर जो थाना उदयपुर क्षेत्र का रहने वाला है


और शमीम पर कुल 20 मुकदमे  जनपद अमेठी रायबरेली प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों में दर्ज है

मुकदमे चोरी के सबसे ज्यादा मुकदमे हैं स्पेशल टीम के साथ में उदयपुर पुलिस की टीम भी मौजूद रही थाना उदयपुर के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार यादव और स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल महेश कुमार आनंद यादव विराट सिंह सुनील यादव की टीम से हुई मुठभेड़

इस स्पेशल स्टीम का गठन पूर्व एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने किया था अब अनिल कुमार के बाद दीपक भूकर के नेतृत्व में भी इस टीम की बेहतरीन पुलिस कार्रवाई जारी है

जनपद में बकरी चोरी भैंस चोरी जैसे अपराधों को जड़ से खत्म करने के बाद अब यह टीम हाल फिलहाल में हुई चोरियों के खुलासों और उसके अनावरण में लग गई है उसे पर धीरे-धीरे अंकुश भी लग रही है

Facebook Comments