प्रतापगढ़। जिले की बाघराय थाना पुलिस ने लूट की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया ओप्पो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 750 रुपये नकद बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है।
यह मामला 31 अगस्त 2025 की रात का है। पीड़ित अतरसुई गांव का निवासी है और सियारामगंज बाजार में उसकी दुकान है। बताया जाता है कि वह उस रात दुकान बंद कर घर लौट रहा था। तभी बकुलाही नदी के पास सियालाल के पुरवा स्थित वंशियारा मार्ग पर तीन अज्ञात युवकों ने उसकी मोटरसाइकिल रोक ली और उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित से एक ओप्पो A15 मोबाइल फोन और 5,000 रुपये नकद लूट लिए। जब पीड़ित ने शोर मचाया तो तीनों युवक मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बाघराय थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की थी। लगातार सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टीम ने आशीष सरोज (20) और अमित सरोज (20) को बाघराय थाना क्षेत्र के फूलपुर मौरी से आगे भटपुरवा की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त की रात उन्होंने अपने साथी धीरेंद्र के साथ मिलकर सियालाल का पुरवा के पास बकुलाही नदी पुल पर एक व्यक्ति से मोबाइल और नगदी लूटी थी। लूटा गया ओप्पो A15 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है।
आरोपियों ने बताया कि लूट की रकम आपस में बांट ली गई थी, जिसमें से कुछ पैसे उन्होंने खर्च कर दिए और कुछ रकम उनके पास बची हुई थी, जिसे पुलिस ने मौके से जब्त किया। पुलिस तीसरे आरोपी धीरेंद्र की तलाश में दबिश दे रही है।
बाघराय थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और शेष फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर पूरे गैंग का खुलासा किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने इस खुलासे में शामिल टीम की सराहना की है।






