जेल से चलता था तस्करी नेटवर्क — मानिकपुर पुलिस ने की बड़ी सफल शिकंजा-कमाई व मादक पदार्थ जब्त

प्रेस नोट | दिनांक: 09.11.2025 | थाना — मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़

प्रतापगढ़: थाना मानिकपुर पुलिस ने शनिवार को एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का सफल भंडाफोड़ करते हुए कुल मूल्य लगभग ₹3 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ व नकदी जब्त की। जांच में सामने आया कि गिरोह का संचालन जेल में बंद मुखिया राजेश मिश्रा जेल से अपने परिजनों व साथियों के माध्यम से चला रहा था।

मुख्य तथ्य

बरामद कुल धनराशि: ₹2,01,55,345/- (दो करोड़ एक लाख पचपन हजार तीन सौ पैंतालीस)।

गांजा: 6.075 किग्रा (अनुमानित कीमत ₹3,03,750)।

स्मैक (हेरोइन): 577 ग्राम (अनुमानित कीमत ₹11,540,000)।

कुल अनुमानित बरामदगी की कीमत: ₹3 करोड़ से अधिक।

पिछले कुर्की आदेश: राजेश व रीना की चल-अचल संपत्तियों पर पहले से कुल ₹3,06,26,895.50/- की कुर्की लागू।


गिरफ्तार आरोपी (विवरण):

1. श्रीमति रीना मिश्रा, पत्नी राजेश मिश्रा — उम्‍र 40 वर्ष, ग्राम मुन्दीपुर।


2. विनायक मिश्रा, पुत्र राजेश मिश्रा — उम्‍र 19 वर्ष.


3. कोमल मिश्रा, पुत्री राजेश मिश्रा — उम्‍र 20 वर्ष.


4. यश मिश्रा, पुत्र अजीत कुमार — उम्‍र 19 वर्ष.


5. अजीत कुमार मिश्रा, पुत्र पवन कुमार — उम्‍र 32 वर्ष.



अपराधी इतिहास व वैधानिक प्रावधान:

आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट व संबंधित धाराओं सहित कई अभियोग पहले से दर्ज हैं।

नया प्रकरण थाना मानिकपुर मु.अ.सं. 239/25 के अंतर्गत धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5), 61(2), 234, 235 बीएनएस सहित प्रासंगिक धाराओं में पंजीकृत किया गया है।

मामले में जमानत के लिए कथित फर्जी दस्तावेज़ों का प्रयोग करने का भी खुलासा हुआ है।


कार्रवाई का सार:
थाना मानिकपुर की टीम ने सटीक सूचना व दबिश के दौरान आरोपियों को छिपाते हुए पाया — अभियुक्त काले पन्नियों में मादक पदार्थ छिपाने का प्रयास कर रहे थे। तलाशी में बड़ी मात्रा में नकदी व नशीली सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से नाजायज़ मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं और जेल में बंद राजेश मिश्रा ही गिरोह का संचालक है।

पुलिस टीम व सम्मान:
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में हुई। प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्री नरेन्द्र सिंह व उनकी टीम के उत्कृष्ट कार्य व तत्परता के सम्मान में पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को ₹25,000/- (नकद) पुरस्कृत किया गया।

पुलिस का संदेश:
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर ने कहा कि यह कार्रवाई संगठित गिरोहों व मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का ही हिस्सा है। तस्करी के सम्पूर्ण नेटवर्क का खुलासा करने के लिए जांच जारी है तथा आवश्यकतानुसार और भी कार्रवाई संभव है।


Facebook Comments