प्रतापगढ़ से बड़ी खबर — रानीगंज नगर पंचायत की जनता को अब मिलेगा नया बाजार स्थल पुराने जगह से हट खान बोल्डिंग मैटेरियल के पीछे लगेगी शुक्रवार और मंगलवार को

प्रतापगढ़। रानीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में लंबे समय से चल रही साप्ताहिक बाजार अब अपने पुराने स्थान से हटकर नए स्थान पर लगाई जाएगी। यह वही बाजार है जो कई वर्षों से जायसवाल परिवार के पीछे शुक्रवार और मंगलवार को लगती थी। यहां आसपास के किसान, सब्जी विक्रेता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जुटते थे। किसान अपने खेतों से ताजी सब्जियां, फल और ग्रामीण उत्पाद लेकर आते थे, जबकि कस्बे और आस-पास के लोग खरीदारी करने पहुंचते थे।

लेकिन अब हालात बदल गए हैं। जिस जमीन पर बाजार लगती थी, वहां के मालिकों ने आपसी बंटवारा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस वजह से बाजार स्थल पर अब दुकानें लगाना पूरी तरह असंभव हो गया है। अचानक स्थान खत्म हो जाने से दुकानदारों और खरीददारों दोनों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई — दुकानदारों को रोजी-रोटी की चिंता और लोगों को ताजा सब्जी व आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

ऐसे में लगभग दो दर्जन दुकानदारों ने बैठक कर नया स्थान तलाशने का निर्णय लिया। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि अब बाजार इरशाद हाफिज  के खेत में, एसबीआई एटीएम व खान सीमेंट एजेंसी के पीछे लगाई जाएगी। खास बात यह रही कि जब दुकानदारों ने इस संबंध में इरशाद हाफिज से बात की, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के अपनी जमीन देने की अनुमति दे दी।

अब इस दुकान के पीछे लगेगी रानीगंज को बाजार

इरशाद हाफिज  ने कहा कि “रानीगंज की यह परंपरा वर्षों पुरानी है। बाजार सिर्फ खरीद-बिक्री का स्थान नहीं बल्कि लोगों के मिलने-जुलने और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। अगर मेरी जमीन से लोगों की रोजी-रोटी जुड़ती है, तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

स्थानीय लोगों ने उनके इस कदम की जमकर सराहना की है। खास बात यह भी है कि बहुत पहले इसी जगह पर बाजार लगती थी, इसलिए दुकानदारों में अब खासा उत्साह और खुशी की लहर है। उनका कहना है कि “हम फिर अपने पुराने ठिकाने पर लौट आए हैं, जहां से हमारी पहचान और आजीविका दोनों जुड़ी हैं।”

अब आने वाले शुक्रवार से बाजार अपने नए—या कहें पुराने—ठिकाने पर फिर से लगेगी। दुकानदारों और ग्राहकों दोनों में नई ऊर्जा है और रानीगंज की यह साप्ताहिक बाजार एक बार फिर अपनी पुरानी रौनक बिखेरने को तैयार है।

Facebook Comments