“बर्थडे पार्टी के बहाने मौत… चरैया गांव में युवक की रहस्यमयी हत्या से हड़कंप, परिजनों ने लगाया दोस्तों पर आरोप, सड़क जाम कर न्याय की माँग”

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के चरैया गांव में बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाए गए एक युवक की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। सोमवार देर रात हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह पट्टी–पृथ्वीगंज मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

मृतक की पहचान चरैया निवासी धर्मेंद्र सिंह, पुत्र रमाशंकर सिंह, के रूप में हुई है। धर्मेंद्र रविवार रात करीब 10 बजे अपने घर पर मौजूद थे। तभी उनके मोबाइल पर एक फोन आया। परिजनों के अनुसार फोन उनके ही एक मित्र का था, जिसने उन्हें पास में लगी बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया। धर्मेंद्र घर से निकलकर गांव में ही कुछ दूरी पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान के पास पहुंचे, जहाँ ट्रैक्टर–ट्रॉली से मिट्टी गिराई जा रही थी।

घर लौटने में देरी होने पर उनकी पत्नी दिव्या और पिता रमाशंकर देर रात तक उनका इंतजार करते रहे। परंतु रात लगभग 2:30 बजे गांव के तीन युवक और एक अज्ञात व्यक्ति मिलकर धर्मेंद्र को गंभीर अवस्था में घर से लगभग 100 मीटर दूर छोड़कर गए। उन्होंने परिजनों को जगाकर बताया कि धर्मेंद्र ट्रैक्टर से गिरने के कारण घायल हो गए हैं। यह कहकर वे वहां से अचानक भाग निकले।

आनन-फानन में परिजनों ने एंबुलेंस मंगाई और धर्मेंद्र को सेठ पन्नालाल खंडेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के चेहरे का बायाँ हिस्सा माथे से नाक तक बुरी तरह कुचला हुआ था, जो साधारण दुर्घटना की संभावना को कम करता है और गंभीर हमले की ओर संकेत करता है। परिजनों का आरोप है कि धर्मेंद्र की हत्या किसी सोची-समझी साजिश के तहत की गई है और इसमें उन्हीं तीन युवकों का हाथ है, जिन्होंने उन्हें पार्टी के बहाने घर से बुलाया था।

घटना की जानकारी फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के स्वजन पट्टी–पृथ्वीगंज मार्ग पर जमा हो गए और सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी, उचित मुआवजा और निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान कई घंटे तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर एसडीएम, सीओ और स्थानीय पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया।

पुलिस ने मृतक की पत्नी दिव्या की तहरीर पर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या (धारा 302) का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर भेजी गई है, जो चोटों और घटनाक्रम की तकनीकी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

युवक की मौत से गांव में मातम पसरा है। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि जन्मदिन की खुशी में बुलाए गए धर्मेंद्र को आखिर मौत के घाट कैसे उतार दिया गया। परिजन आज भी उस आखिरी कॉल और उनके साथियों की मंशा को लेकर सवालों में घिरे हैं। पूरा मामला अभी रहस्यमयी परिस्थितियों में उलझा हुआ है और ग्रामीण न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखने की बात कह रहे हैं।

Facebook Comments