रानीगंज–पट्टी मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज–पट्टी मार्ग पर लच्छीपुर बाजार के पास विष्णुपुर मोड़ के आगे शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइक के आमने-सामने जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना देने के बाद घायलों को रानीगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ट्रामा सेंटर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार अब्दुल गफ्फार (55 वर्ष) पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी बुढ़ौरा कुंभापुर, थाना रानीगंज प्रतापगढ़, किसी कार्य से रानीगंज आए हुए थे। दोपहर लगभग 1 बजे वह अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे विष्णुपुर मोड़ के आगे पहुंचे, तभी जामताली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। दूसरी बाइक प्रियांशु यादव उर्फ़ बल्ली (20 वर्ष) पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी सुल्तानपुर बोर्रा, थाना रानीगंज प्रतापगढ़ चला रहे थे।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुँच गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

फाइल फ़ोटो अब्दुल गफ्फार 55 वर्ष

हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों के लोग ट्रामा सेंटर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों मृतकों के शव एक ही वाहन से पोस्टमार्टम हाउस भेजे गए, जिससे मौके पर मौजूद हर व्यक्ति भावुक हो उठा।

मृतक युवक प्रियांशु यादव 20 वर्ष फाइल फ़ोटो

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के समय दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं, जिससे आमने-सामने टक्कर की संभावना और बढ़ गई। यह मार्ग पहले भी कई दुर्घटनाओं का साक्षी रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल के लिए चेतावनी संकेत लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

अब्दुल गफ्फार अपने परिवार के सहारे थे और घर के बुजुर्ग सदस्य माने जाते थे। वहीं प्रियांशु यादव युवा था और परिवार का चिराग। उसकी अचानक मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। दोनों के अंतिम संस्कार की तैयारी परिजन कर रहे हैं।

भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Facebook Comments