प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ–वाराणसी राज्यमार्ग पर शनिवार को घंटों से लगा भीषण जाम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया। रानीगंज कस्बे में मुख्य मार्ग के साथ-साथ लिंक मार्गों पर भी वाहनों की लंबी कतारें दिखाई पड़ीं। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई रही, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों, मरीजों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रानीगंज जामताली रोड पर स्थित रेलवे फाटक जाम की प्रमुख वजहों में से एक माना जा रहा है। फाटक बंद होते ही दोनों ओर वाहनों का दबाव अचानक बढ़ जाता है और चौराहे पर तैनात सीमित होमगार्डों के सहारे यातायात संभालना मुश्किल हो जाता है। इसके कारण सड़क पर वाहन घंटों तक रेंग-रेंगकर आगे बढ़ते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार एंबुलेंस तक जाम में फंस जाती है, जिससे हालात और गंभीर हो जाते हैं।

जाम की समस्या सिर्फ रेलवे फाटक तक सीमित नहीं है। राज्यमार्ग के दोनों किनारों पर अवैध कब्जा, दुकानों का अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग यातायात को बाधित करने का बड़ा कारण हैं। सड़क पर दुकानदारों द्वारा सामान फैलाने और वाहनों को मनमाने तरीके से खड़ा करने से मार्ग संकरा हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार विभाग इस गंभीर समस्या पर उचित ध्यान नहीं दे रहा है।

गौरतलब है कि जब थाना प्रभारी रहे आदित्य सिंह और अर्जुन सिंह की तैनाती थी, तब उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कड़ी कार्यवाही की थी। अवैध पार्किंग और अतिक्रमण हटवाया गया था, जिस कारण यातायात व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिला था। लेकिन उनके ट्रांसफर के बाद से यह समस्या फिर से बढ़ती दिखाई पड़ रही है, क्योंकि अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर पहले जैसी सख्ती नहीं दिखाई दे रही।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जल्द ही अभियान चलाकर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन का दावा है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नए सिरे से योजना बनाई जा रही है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

फिलहाल, लगातार लग रहे जाम से आम लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

Facebook Comments