रुबरु इंडिया डिजिटल न्यूज़ ने बनाया भरोसे का रिकॉर्ड
फेसबुक पर 1 लाख फॉलोअर्स, रानीगंज में सम्मान समारोह

प्रतापगढ़।सच, निष्पक्षता और जनहित को आधार बनाकर पत्रकारिता करने वाला रुबरु इंडिया डिजिटल न्यूज़ चैनल आज प्रतापगढ़ ही नहीं, बल्कि आसपास के जनपदों में भी एक भरोसेमंद नाम बन चुका है। फेसबुक पर 1 लाख फॉलोअर्स पूरे होना इसी भरोसे और लोकप्रियता का प्रमाण है। इस उपलब्धि की खुशी में शनिवार शाम रानीगंज कस्बा स्थित उमराव पैलेस में एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रुबरु इंडिया सामाजिक स्तर पर सराहनीय कार्य कर रहा है। चैनल बिना किसी दबाव के सही और सच्ची खबरें जनता तक पहुंचाता है। खबरों को न बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है और न ही तथ्य छिपाए जाते हैं। ऐसी पत्रकारिता से समाज में जागरूकता बढ़ती है और पीड़ितों को न्याय मिलने में मदद मिलती है। उन्होंने पूरी टीम को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

समारोह में थाना प्रभारी रानीगंज प्रभात कुमार सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी राकेश चौरसिया, दुर्गागंज चौकी प्रभारी अमित सिंह, जमाताली चौकी एसआई शिवेन्द्र यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने भी रुबरु इंडिया की निष्पक्ष रिपोर्टिंग और जिम्मेदार प्रस्तुति की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान केक काटकर 1 लाख फॉलोअर्स पूरे होने की खुशी मनाई गई। इस अवसर पर आए सभी अतिथियों के लिए रुबरु इंडिया टीम द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी।
इस मौके पर सराय भरत राय के बीएलओ अल्ताफ हुसैन को SIR फॉर्म 100 प्रतिशत समय से पहले पूरा करने पर सम्मानित किया गया। यह पहल रुबरु इंडिया की सामाजिक सोच और सकारात्मक पत्रकारिता को दर्शाती है।

रुबरु इंडिया सामाजिक स्तर पर बेहतरीन काम कर रहा है” – सीओ रानीगंज
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ विनय प्रभाकर साहनी ने रुबरु इंडिया की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “रुबरु इंडिया चैनल सामाजिक स्तर पर बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। धीरे-धीरे यह चैनल लोगों की पसंद बनता जा रहा है। सही और सच्चाई भरी खबरें न सिर्फ आम जनता तक पहुंच रही हैं, बल्कि अधिकारियों तक भी सही बात पहुंचती है, जिससे पीड़ितों को जल्द न्याय मिल पाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि रुबरु इंडिया की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह खबरों को मिर्च-मसाला लगाकर या बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करता, बल्कि तथ्यों और सच्चाई के साथ खबरों को सामने लाता है। “खबरों को सही दिशा में ले जाना बहुत जरूरी है, ताकि अन्याय न हो और न्याय सुनिश्चित हो। रुबरु इंडिया इस दिशा में सराहनीय काम कर रहा है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि यह चैनल इसी तरह आगे बढ़ता रहे और पूरी टीम को ढेरों बधाइयां।”
प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी (सीओ) रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में
थाना प्रभारी रानीगंज प्रभात कुमार सिंह,कस्बा चौकी प्रभारी राकेश चौरसिया,दुर्गागंज चौकी प्रभारी अमित सिंह,जमाताली चौकी के एसआई शिवेन्द्र यादव,अपराध नियंत्रण से जुड़े रुद्रांश चौबे,योगेंद्र यादव,मुकेश पटेल,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही प्रतापगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे
तहसील रानीगंज अध्यक्ष रवींद्रधर दूबे,पूर्व प्रतापगढ़ प्रेस अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश दूबे,बच्चा मिश्रा – मीडिया अध्यक्ष,हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार राकेश पाण्डेय,पवन मिश्रा – पत्रकार,अशोक सिंह पत्रकार,शिवम शुक्ला (PI News),आनंद,सचिन उपाध्याय,आदि प्रमुख रहे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
जनपद मुख्यालय से रसीद अहमद (बाबा), मुख्य संपादक आवाम की खबर, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद सलमान सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

समाज और राजनीति से जुड़े कई गणमान्य लोग भी समारोह में शामिल हुए, जिनमें साबिर अली (अल्पसंख्यक अध्यक्ष, सपा), सगीर अहमद प्रधान, मो असलम प्रधान, इंसानुल हक उर्फ रईस अहमद प्रधान, जावेद खान पूर्व प्रधान ,सहित अनेक प्रधान, पूर्व प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लोग भी रहे मौजूद
साबिर अली – अल्पसंख्यक अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़,सगीर अहमद – प्रधान,इंसानुल हक उर्फ रईस अहमद – प्रधान,असलम अली – प्रधान,भट्ठा मालिक तौफीक अहमद, मुजीब अहमद, एजाज अहमद, रमेश कुमार, जबीर उर्फ मल्लू,पूर्व प्रधान जावेद खान,जाबिर अली, निशार अहमद, गुलज़ार अहमद,लक्ष्य पटेल उर्फ मोंटी – भावी प्रधान खाखापुर,ईआर जावेद अहमद,भावी प्रधान अनस अहमद,विजय पटेल (पटेल जी),भावी प्रधान प्रत्याशी नवेज खान,इरशाद हाफिज जी,महेंद्र सिंह,सलीम खान,अल्ताफ हाफिज,महेश, भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आजाद अली,वसीम अहमद एडवोकेट,जाकिर अली, गुलबहार, जियाउल,नौरोज,रिजवान खान,निशार खान मुंबई,अजमल, शहरयार,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर रुबरु इंडिया के मुख्य संपादक रुस्तम अली, संपादक मुदस्सिर मेहदी, मौलाना सलमान साहब, इबरार अहमद,वजहुल खान,परवेज अहमद,अंबुज यादव,निशार अहमद,फिरोज खान,सोहेल,टीम मौजूद रही कुछ अन्य साथी बाहर रहे नहीं पहुंच सके।टीम ने कहा कि रुबरु इंडिया का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज के उन मुद्दों को सामने लाना है जो आम लोगों से जुड़े हैं। पीड़ितों की आवाज बनकर उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग करना और सही जानकारी सबसे पहले जनता तक पहुंचाना ही चैनल की पहचान है।
कम समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मजबूत पहचान बनाना और 1 लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करना यह साबित करता है कि रुबरु इंडिया न्यूज़ आज जनता की पसंद और भरोसे का चैनल बन चुका है। आने वाले समय में चैनल और भी मजबूती के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा।


उमराव पैलेस प्रबंधन का विशेष योगदान
रुबरु इंडिया डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म की ओर से इस सफल आयोजन के लिए उमराव पैलेस के मालिक इरफान अहमद और सुहेल अहमद का विशेष आभार व्यक्त किया गया। रुबरु इंडिया टीम ने कहा कि उमराव पैलेस रानीगंज का नाम आज बेहतर व्यवस्थाओं, साफ-सुथरे माहौल और उत्कृष्ट मेहमाननवाज़ी के लिए जाना जाता है। कार्यक्रम के दौरान जिस सुव्यवस्थित, शांत और गरिमामयी वातावरण की व्यवस्था की गई, उससे आयोजन और भी यादगार बन गया।

टीम ने कहा कि इरफान अहमद और सुहेल अहमद का सहयोग, सकारात्मक सोच और सामाजिक आयोजनों के प्रति समर्पण काबिले-तारीफ है। ऐसे सहयोग से ही सामाजिक, पत्रकारिता और जनहित से जुड़े कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो पाते हैं। रुबरु इंडिया परिवार उमराव पैलेस प्रबंधन का दिल से धन्यवाद करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।








