प्रतापगढ़।रानीगंज थाना क्षेत्र में दुकान पर जबरन निर्माण करने और विरोध करने पर दुकानदार के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहा 10 हजार रुपये का इनामिया आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को फतनपुर थाना क्षेत्र के बीरापुर बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया।


यह मामला 19 नवंबर 2025 का है, जब जैरामपुर निवासी दुकानदार अपनी दुकान पर मौजूद था। आरोप है कि उसी दौरान कई लोग विभिन्न वाहनों से मौके पर पहुंचे और दुकान की शटर तोड़ते हुए भूमि पर जबरन निर्माण करने का प्रयास करने लगे। दुकानदार द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी।


घटना को गंभीरता से लेते हुए रानीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा लगातार दबिश देते हुए पहले ही इस प्रकरण में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई थीं। मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिस पर इनाम घोषित किया गया था।


लगातार प्रयासों और सटीक सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी संदीप कुमार दूबे उर्फ संतोष दूबे को बीरापुर बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के साथ ही इस प्रकरण में एक अहम कड़ी जुड़ गई है।


इस पूरे अभियान के दौरान उपनिरीक्षक अमित सिंह की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए रखी, संदिग्धों की तलाश में विशेष सतर्कता बरती और मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण सूचना जुटाई। उनकी सूझबूझ और मेहनत के चलते लंबे समय से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली, जिसकी स्थानीय स्तर पर भी सराहना की जा रही है।


पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है और आमजन में भरोसा मजबूत हुआ है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Facebook Comments