प्रतापगढ़ में जंगल से मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बराछा गांव के जंगल में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ देखा। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार की शाम कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान जंगल के भीतर झाड़ियों के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटनास्थल पर सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा और नगर कोतवाल सुभाष यादव भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और घटनास्थल की गहनता से जांच-पड़ताल की। फॉरेंसिक साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्र की बारीकी से तलाशी ली गई, ताकि मौत के कारणों से जुड़े अहम सुराग जुटाए जा सकें।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई। प्रथम दृष्टया शव पर किसी स्पष्ट पहचान के निशान नहीं मिले हैं, जिससे मृतक की पहचान में कठिनाई आ रही है।
नगर कोतवाल सुभाष यादव ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के गांवों और थानों को सूचना भेजी गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं कोई व्यक्ति हाल के दिनों में लापता तो नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
शव की पहचान न हो पाने के कारण क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि युवक किसी बीमारी या अन्य कारणों से जंगल में पहुंचा होगा। हालांकि पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
फिलहाल पुलिस टीम मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सच्चाई जल्द ही सामने लाई जाएगी और यदि किसी प्रकार का अपराध सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





