शिवगढ़ द्वितीय क्षेत्र में भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शनि गुप्ता के होर्डिंग फाड़े जाने से नाराजगी
शिवगढ़ द्वितीय क्षेत्र से भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शनि गुप्ता द्वारा नए साल के अवसर पर अपने क्षेत्र में शुभकामनाओं से जुड़े होर्डिंग लगाए गए थे। इन होर्डिंगों के माध्यम से उन्होंने क्षेत्रवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए विकास, सहयोग और सकारात्मक राजनीति का संदेश दिया था। लेकिन बीते कुछ दिनों में क्षेत्र के कई स्थानों पर लगाए गए ये होर्डिंग अराजकतत्वों द्वारा फाड़ दिए गए, जिससे समर्थकों और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

क्षेत्र में अराजकतत्वों द्वारा फाड़ दी गई होर्डिंग


शनि गुप्ता के समर्थकों का कहना है कि यह कृत्य केवल होर्डिंग फाड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वस्थ राजनीतिक वातावरण के खिलाफ है। उनका आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर माहौल खराब करने और प्रत्याशी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्र में जगह-जगह होर्डिंग फटे मिलने से यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर ऐसी हरकतों के पीछे किसका हाथ है


इस पूरे मामले पर शनि गुप्ता ने शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राजनीति में असहमति हो सकती है, लेकिन इस तरह की अराजक गतिविधियां निंदनीय हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


स्थानीय लोगों का भी कहना है कि चुनावी माहौल में शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। होर्डिंग फाड़ने जैसी घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि क्षेत्र की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Facebook Comments