प्रतापगढ़ जनपद में दुष्कर्म के एक सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे आरोपी जावेद को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी नगर कोतवाली क्षेत्र से स्पेशल पुलिस टीम द्वारा की गई, जिससे पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। चार दिन पहले अस्पताल से फरार हुआ आरोपी जावेद लगातार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।
जानकारी के अनुसार, जावेद पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप है। कुछ दिन पूर्व पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी जावेद को गोली लग गई थी, जिसमें वह घायल हो गया था। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। लेकिन अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए फरार होने में सफलता हासिल कर ली थी। इस घटना के बाद पुलिस विभाग की लापरवाही सामने आई और मामले ने तूल पकड़ लिया।
अस्पताल से आरोपी के फरार होने को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया था। प्रारंभिक जांच में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल पुलिस टीम ने लगातार दबिश और तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी की तलाश तेज कर दी। स्पेशल टीम प्रभारी अर्जुन यादव के नेतृत्व में पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर नगर कोतवाली क्षेत्र में घेराबंदी कर जावेद को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी कोई विरोध नहीं कर सका।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके फरार होने में सहयोग करने वालों की भी जांच की जा रही है। यदि किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस पूरी कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। वहीं, एसपी ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। जनपद में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।







