जेठवारा पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जनपद के थाना जेठवारा पुलिस को दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रैनी तालाब के पास से की गई।
बताया गया कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जेठवारा पुलिस लगातार वांछित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित आरोपी रैनी तालाब के आसपास मौजूद है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान महेंद्र सरोज पुत्र चंद्रभूषण सरोज उर्फ नेता के रूप में हुई है। वह थाना जेठवारा क्षेत्र के ग्राम पाण्डेय का पुरवा, सराय इंद्रावत का रहने वाला है और उसकी उम्र करीब 24 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामला दर्ज है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
पुलिस द्वारा आरोपी को थाने लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है, जिससे मामले की गहनता से जांच की जा सकेगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर पुलिस पूरी तरह सख्त है। ऐसे मामलों में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना जेठवारा पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। जनपद पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को अपराध से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो बिना डर के पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।






