प्रतापगढ़। जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध खनन/जेडएफडी फेज–02 अभियान के तहत थाना महेशगंज क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने ओवरलोड बालू से लदे एक ट्रक को पकड़कर सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार, खनन निरीक्षक मनोज कुमार अपनी टीम के साथ तथा थाना महेशगंज पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया, जो निर्धारित क्षमता से अधिक बालू लादकर परिवहन कर रहा था। मौके पर ही ट्रक की जांच की गई, जिसमें ओवरलोडिंग की पुष्टि हुई।
पुलिस एवं खनन विभाग की टीम ने ओवरलोडिंग एवं खनन अधिनियम के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए वाहन के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत ट्रक को सीज कर दिया गया। सीज किए गए वाहन को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना परिसर में सुरक्षित रूप से खड़ा कराया गया है
अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोडिंग न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि इससे सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचता है। इसके साथ ही अवैध खनन से पर्यावरण को भी गंभीर क्षति होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद में ऐसे वाहनों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से भी अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, जिससे जनपद में कानून व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।




