प्रतापगढ़। थाना रानीगंज पुलिस व स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रक से टायर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने एक पिकअप बोलोरो वाहन और चोरी किए गए चार ट्रेलर टायर मय रिम के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना रानीगंज क्षेत्र के बीबीपुर/खाखापुर तिराहे के पास की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 16 जनवरी 2026 की रात्रि को एक 18 चक्का ट्रक निर्मला माता पैलेस, रानीगंज के पास खड़ा था। रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने ट्रक की पिछली ट्रॉली के बाईं ओर लगे चारों चक्के खोलकर चोरी कर लिए। सुबह होने पर पीड़ित को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद थाना रानीगंज में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना के खुलासे के लिए पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से चोरी किए गए चार टायर रिम सहित बरामद हुए। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान दीपक गौतम पुत्र स्व० संतलाल गौतम निवासी रामपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज उम्र करीब 38 वर्ष और रोहित सरोज पुत्र अवधनारायण सरोज निवासी भरारी थाना माण्डाखास जिला प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष ।
जो चोरी की गई सामग्री को बेचने की फिराक में थे।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने रानीगंज बाजार और चिरकुट्टी बाजार के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को निशाना बनाया था। भोर के समय ट्रेलर से चार टायर रिम सहित खोलकर पिकअप वाहन में लादे गए और बाद में उन्हें प्रयागराज जनपद के एक गांव में बाग के अंदर छिपा दिया गया।
आरोपियों ने बताया कि मौका मिलते ही वे इन टायरों को सस्ते दामों पर बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
अभियुक्तों ने यह भी कबूल किया कि वे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनका तरीका यह था कि रात के समय पिकअप वाहन से सड़क पर घूमकर सुनसान स्थानों पर खड़े भारी वाहनों की रेकी करते थे और मौका पाकर चुपचाप टायर खोलकर चोरी कर लेते थे। चोरी किए गए टायरों को बाद में औने-पौने दामों में बेचकर अपनी जरूरतें और शौक पूरे करते थे।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमे में संबंधित धाराओं की बढ़ोतरी की है और घटना में प्रयुक्त पिकअप बोलोरो वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोरी गिरोहों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की सघन चेकिंग और सतर्कता आगे भी जारी रहेगी, ताकि सड़क किनारे खड़े वाहनों से होने वाली चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
सीओ की भरोसेमंद टीम ने फिर साबित की अपनी काबिलियत
रानीगंज। चोरी की इस वारदात के खुलासे में रानीगंज थाना की टीम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब बात अपराध नियंत्रण की हो, तो यह टीम किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटती। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी की थाना रानीगंज की भरोसेमंद टीम राकेश चौरसिया, राज नारायण यादव, अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले रुद्रांश चौबे और मुकेश पटेल—ने घटना के मात्र पांच दिन के भीतर चोरी गए माल की बरामदगी कर पूरे मामले का सफल अनावरण कर दिया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम का योगदान भी सराहनीय रहा। निरीक्षक अर्जुन सिंह की अगुवाई में बहुत सटीक और तीज कार्रवाई हो रही स्पेशल टीम और स्थानीय पुलिस के आपसी तालमेल ने इस केस को मजबूती दी और जांच को सही दिशा में आगे बढ़ाया। तकनीकी सहयोग, सतर्क निगरानी और जमीनी स्तर पर की गई कार्रवाई ने मिलकर इस घटना को बड़े खुलासे में तब्दील कर दिया।




