शाहजहांपुर।उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में अपराधियों के दिलो से खाकी का खौफ समाप्त हो चुका है। जिससे आम जनमानस को सुरक्षा का खतरा बढ़ता जा रहा है। जनपद में इन दिनों ताबड़ तोड़ हो रही हत्याएं रुकने का नाम नही ले रही है। यहां पर पिछले दो दिनों में तीन हत्याए हुई है। जिसमे से दो मात्र 24 घंटे में हुई। लगातार हो रही हत्या से आम जनमानस की सुरक्षा पर सवाल ज़रूर खड़ा हो रहा है, और पुलिस लगातार कार्यवाही करने की बात कर रही है। लगातार हो रही हत्याओ से एक बात तो साफ है के पुलिस अधीक्षक से जनपद की कमान नही संभल रही।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ताबड़तोड़ हुई दो हत्याओं से पूरे जनपद में सनसनी फैली हुई है आपको बता दें कि शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर श्री राम नाम के आरोपी ने जुगल किशोर की धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी। वहीं आरोपी श्री राम ने जुगल किशोर के परिवार के साथ भी मारपीट, मारपीट में मृतक जुगल किशोर की पत्नी और बेटे को गंभीर चोट आई है। जुगल किशोर की पत्नी और बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी घटना निगोही थाना क्षेत्र के कौन खुर्द गांव की है जहां पर पालिस्टर नाम के युवक ने नरेश के गोली मार दी मौके पर पहुंची 112 की टीम ने घायल नरेश को स्वास्थ्य केंद्र निगोही में भर्ती कराया जहां से हालत खराब होने पर उसको जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया उपचार के दौरान नरेश की मौत हो गई ताबड़तोड़ हुई हत्याएं पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ी कर देती हैं मगर पुलिस अपना रूठा रेट आया जवाब देने से पीछे नहीं हट रही पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है निगोही क्षेत्र में गोली मारने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है मगर बड़ा सवाल यह है कि लगातार हो रही घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस कैसे नाकाम साबित हो रही है एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं वहीं इस तरह की घटनाएं यह साबित कर रही हैं कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का किस तरह से शाहजहांपुर पुलिस पालन कर रही है।