ब्रेकिंग प्रतापगढ़।
देश के मान सम्मान और सुरक्षा में जुटे फौजी के 80वर्षीय बुजुर्ग माता-पिता को पड़ोसियों ने घसीट घसीट कर मारा
शिकायत के एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने नहीं किया कार्यवाही पीड़ित बृद्ध दम्पति लगा रहे हैं थाने का चक्कर ।
घटना की सूचना फौजी के पीड़ित पिता द्वारा फोन पर तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को भी दी गई लेकिन पीड़ित बृद्ध दम्पति को नहीं मिला न्याय ।
प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोड़री गांव निवासी सालिकराम यादव की पत्नी धर्मू देवी 80वर्ष को 18 जनवरी की सुबह दस बजे दबंग पड़ोसियों त्रिभुवन सरोज , रानी देवी पत्नी सरजू प्रसाद तथा कोमल पुत्री सरजू प्रसाद ने पुराने विवाद के चलते गाली गलौज देने लगे जिस पर बरामदे में आग ताप रही बृद्धा धर्मू देवी तथा सालिकराम ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे घर में घुसकर बाल पकड़ कर घसीटते हुए बाहर लाकर जमकर पीटा ।
घटना के बाद पीड़ित बृद्ध दम्पति संग्रामगढ़ थाने पहुंचे पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की ।
पुलिस ने घटना की जांच के लिए हल्का दीवान को मौके पर भेजा जांच के दौरान घटना की पुष्टि हुई लेकिन पुलिस ने बृद्धा का बगैर मेडिकल कराए ही वापस भेज दिया ।
मारपीट की घटना में घायल बृद्ध दम्पति का एकलौता बेटा निशांत यादव फौज में सेवारत होने के चलते बाहर है ।
फौजी के बृद्ध पिता ने बताया कि दो दिन से तो अब मेरी पत्नी उठ बैठ भी नहीं पा रही है क्या मैंने अपने बेटे को फौज में भेज कर कोई अपराध कर दिया है जिसकी सजा के तौर पर बुढ़ापे में पीटा जा रहा हूं और पुलिस भी हमारी सुनने को तैयार नहीं है।
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोड़री गांव की घटना ।