प्रतापगढ। रानीगंज थाने के दमदम निवासी युवक की संदिग्ध मौत, शव सड़क किनारे फेंक कर भागे परिजन ।सूचना पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम भी कोरोना के डर से लौटी वापस, लावारिश शव सड़क के किनारे पड़ने की वजह से दहशत में ग्रामीण, कर रही है। निगरानी करना। बता दे कि दमदम निवासी राम नरेश सरोज पुत्र द्वारिका प्रसाद उम्र लगभग 35 वर्ष जो तीन दिन पूर्व मुम्बई से आया था शनिवार को सांस लेने में तकलीफ और खांसी की शिकायत पर उसकी मौसी के लड़के और बहनोई इलाज के लिए प्रयागराज के बारे में प्राथमिक नर्सिंग होम में भर्ती किया था लेकिन शाम को नर्सिंग होम के मालिक के आने के बाद रेफर किया तो स्वरूप रानी मेडिकल कालेज ले गए जहाँ डॉक्टरों ने यह कहकर वापस भेज दिया कि किस जिले के हैं वहाँ ले जाइए और जब परिजन साथ आ रहे थे तो रास्ते मे ही राम नरेश की मृत्यु हो गयी। मृत्यु के बाद शव को रात लगभग 9 बजे दमदम बाजार के बन्धवा रोड पर उसके अर्धशतकिन घरों के नींव के पास सड़क किनारे रखने वाले भाग गए। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने स्वास्थ्य महकमें को जानकारी दी जिसके उपरान्त सीएचसी रानीगंज और गौरा के चिकित्सकों की टीम तो गयी पर पीसीबीईकिट आदि न होने पर सीएमओ को जानकारी देकर वापस चले गए।
कोई भी आगे नही आ रहा कि शव का अंतिम संस्कार कर जिससे शव सड़क के किनारे पड़ा है