हाथरस। उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। यहां समाजवादी पार्टी के नेता गौरव सौंगरा उर्फ गौरव शर्मा उर्फ रुद्राक्ष पंडित ने साथियों के साथ खेत में आलू की खुदाई करा रहे किसान अमरीश शर्मा को गोलियों से भून डाला। इस घटना के बाद से क्षेत्र मेें भय और दहशत का माहौल है। समाजवादी पार्टी का नेता घटना के बाद मौके से भाग निकला। उसका एक साथी ललित शर्मा जो गोली चलने के दौरान घायल हो गया था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उधर घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को कड़ी फटकार लगाई है और हत्यारों पर रासुका लगाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

बताया जा रहा है कि सपा नेता गौरव शर्मा ने वर्ष 2018 में अमरीश शर्मा के घर में घुसकर उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ किया था। उस दौरान अमरीश ने गौरव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और पुलिस ने गिरफ्तार के उसे जेल भेज दिया था। जमानत पर छूटकर आने के बाद से ही वह केस वापस लेने के लिए अमरीश शर्मा पर दबाव बना रहा था।

C M ने दिए कार्यवाही के आदेश

हाथरस जिले के नौजरपुर गांव में किसान अमरीश शर्मा की हत्या की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई है और हत्यारों पर रासुका लगाते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Facebook Comments