चेकिंग के दौरान अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना मान्धाता)-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना मान्धाता से उ0नि0 राजेश कुमार राय व उ0नि0 शहंशाह खान मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के खरवई रोड़ रेलवे क्रासिंग के पास से मु0अ0सं0 85/21 धारा 379, 411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सुभाष पटेल पुत्र दूधनाथ पटेल नि0 सहिजनपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ को उक्त अभियोग से सम्बन्धित एक अदद चोरी की मोबाइल व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध मंे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

  1. सुभाष पटेल पुत्र दूधनाथ पटेल नि0 सहिजनपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ।

बरामदगीः-

  1. 01 अदद तमन्चा 315 बोर।
  2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
  3. 01 अदद मोबाइल फोन (उक्त अभियोग से सम्बन्धित)

पुलिस टीम- उ0नि0 राजेश कुमार राय मय हमराह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments